20210205 170003

झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता आज से, तैयारी पूरी 50 स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे 150 खिलाड़ी.

राँची : झारखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 6 और 7 फरवरी को रांची के कामिल बुल्के पथ स्थित संत जोसेफ क्लब में झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। झारखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रतियोगिता में राज्य भारत से 150 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं जो कि 50 स्वर्ण पदक के लिए आपस में मिलेंगे।

रांची मेजबान टीम से कुल 38 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था क्लब के बगल में ही की गई है ताकि उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की आसुविधा ना हो और उनके खाने की व्यवस्था भी प्रतियोगिता स्थल में ही की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य भर से सिर्फ 150 खिलाड़ियों को ही भाग लेने की अनुमति दी गई है।प्रतियोगिता का उद्घाटन 6 फरवरी को 1 बजे होगा मुख्य अतिथि महुआ मांझी एवं विशिष्ट अतिथि मुकुंद नायक पद्मश्री के द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता से पर्व राज्य भर से पहुंचे अधिकारियों का सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में झारखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव रेंसी सुनील किस्पोट्टा के द्वारा सभी पदाधिकारियों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों की जानकारी दी गई। आज के सेमिनार में संसाई अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रितिका टोप्पो, प्रकृति कुमार सिंह, राकेश तिर्की, कुंदन उराव, श्वेता हेमरोम, आशीष भुट्ट कुमार, अश्विन राज, एनीकौन गाड़ी, देवंती कुमारी सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via