20210205 170453

गर्मी से पूर्व खराब पड़े चापाकलों को करें मरम्‍मत : विधायक भूषण बाड़ा.

सिमडेगा : जिले में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर गर्मी मौसम से पूर्व मरम्‍मत करने का निर्देश विधायक ने दिया। विधायक भूषण बाडा ने कहा कि चापाकलों की मरम्‍मति करने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विभाग खराब पड़े चापाकलों की सूची बनाते हुए उनका मरम्‍मत कराएं, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्‍या से जुझना न पड़े।

विधायक ने कहा कि जिले के कुछ गांव, टोला और मुहल्‍ला ऐसे हैं, जहां हर साल गर्मी के दिनों में पेयजल संकट से जुझना पड़ता है। विभाग के अधिकारी और कर्मी समय रहते इन क्षेत्रों का चिन्हित करते हुए सूची नहीं बनाते हैं। जिसके कारण पेयजल संकट वाले गावों की सटिक जानकारी विभाग को नहीं रहती है। उन्‍होंने विभाग को ऐसे गांवों की सूची बनाते हुए स्‍थलीय निरीक्षण कर खराब पड़े चापकलों की मरम्‍मत करते हुए पेयजल की समुचित व्‍यवस्‍था कराने का निर्देश दिया है। कहा कि गर्मी के दिनों में चापाकल मरम्‍मत के आभाव में जनता को पेयजल संकट से जुझने की समस्‍या आने पर विभाग के अधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी ।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via