Img 20210205 Wa0035

उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला से संबंधित बैठक.

राँची : आज उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने ट्रांसफार्मेशन आॅफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक रांची के अंतर्गत ईएपी (एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम) के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिये।

बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन, रांची श्री वीबी प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विकास कुमार, डीपीएम हेल्थ रांची, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सोनाहातू, बीपीएम सोनाहातू, जिला अभियंता जिला परिषद रांची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रांची, एसपिरेशनल डिस्ट्रिक फेलो (एडीफ) सुश्री पूजा कुमारी एवं प्रिया श्रुति उपस्थित थे।

आकांक्षी जिला की सशक्त कमिटि की बैठक रांची जिला के तीन प्रस्तावों की मंजूरी के बाद ट्रांसफार्मेशन आॅफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक रांची के अंतर्गत ईएपी (एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम) के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अपग्रडेशन और सोनाहातू सीएचसी को माॅडल सीएचसी बनाने के प्रोजेक्ट पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन और कार्यपालक अभियंता को प्राक्लन तैयार करने का निदेश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन को लेकर निदेश दिये।

आपको बतायें कि आकांक्षी जिला की सशक्त कमिटि की बैठक में रांची जिला के तीन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी थी। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के दो और कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव है। स्वास्थ्य एवं पोषण में जिला के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड करने के साथ सोनाहातू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को माॅडल सीएचसी बनाने के प्रस्ताव को समिति द्वारा स्वीकृति दी गयी। जबकि कृषि में कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन के प्रस्ताव को भी कमिटि ने मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via