राजधानी रांची में कोरोना के मामले बढ़े ,आरटीपीसीआर की जांच के संख्या को बढ़ायेगा स्वास्थ्य विभाग
अनुशील ओझा
रविवार को जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची में कोरोना के मामले बढ़े हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गा पूजा के बाद कोरोना की जांच में तीव्रता लाने का आदेश जारी किया गया है . ज्ञात सूचना के हिसाब से , पिछले एक महीने में कोरोना के एक्टिव केस दोगुने से भी कुछ ज्यादा पाए गए है.अभी कुछ दिन पहले ही आए रिपोर्ट के अनुसार कोरोना अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था, उस समय राज्य में मात्र 55 एक्टिव केस थे, जो की अब बढ़कर 130 पहुंच चुके हैं. स्वस्थ विभाग ने इस पर नजर बनाए हुए है. दुर्गा पूजा के दौरान शहर के पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी थी, जो एक्टिव केसेस बढ़ने का एक कारन भी हो सकता है।
इन्हे भी पढ़े : – केरल में हो रही भारी बारिश : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग लापता हैं।
स्वास्थ्य विभाग ये जानकारी जानना चाहता है कि क्या दुर्गा पूजा में लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं या नहीं. इसे लेकर दुर्गा पूजा के चार-पांच दिनों के बाद भी जो केस बढ़ते हैं या फिर घटते हैं, इस डाटा का अध्ययन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा.स्वस्थ विभाग आरटीपीसीआर की जांच के संख्या को भी बढ़ायेगा। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि जिला पुलिस को जांच की संख्या बढ़ाने और बाहर से आनेवालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. त्योहारों में विशेष ख्याल रखने की बहुत जरूरत है.
इन्हे भी पढ़े : – 9 तालाबों और 2 डैमों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।
रांची वासियों से भी खासा सावधानी बरतने की अपील की गयी है. 31 दिसंबर तक त्योहारों का मौसम है, जिसमे संक्रामंड बढ़ने का खतरा ज्यादा है. स्वस्थ विभाग आरटीपीसीआर जांच की संख्या में भी बढ़ायेगा पहले की अपेक्षा तेजी लाएगा और जगह-जगह पर कोरोना जांच अभियान भी चलाया जाएगा .रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव और एयरपोर्ट में भी जांच की व्यवस्था चल रही है. जिला प्रशासन को इसे तेज करने को कहा गया है. टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.