Img 20210308 Wa0076

जेएसएसपीएस द्वारा संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी का किया गया निरीक्षण.

राँची : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) द्वारा संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी का आज दिनांक 08 मार्च 2021 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी श्री उपन बाड़ा, जेएसएसपीएस के स्पोर्ट्स एडवाइजर उपस्थित थे। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने शूटिंग रेंज, ताइक्वांडो, रेसलिंग, आर्चरी और एथलेटिक्स कॉम्प्लेक्स मैं खिलाड़ियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग का जायजा लिया।

संबंधित खेल के प्रशिक्षकों से की मुलाकात
खेल गांव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न खेलों के संबंधित प्रशिक्षकों से मुलाकात की। उभरते हुए खिलाड़ियों को किस तरह से ट्रेनिंग दी जा रही है इसके बारे में उपायुक्त ने प्रशिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह से तैयार करें कि वह देश के लिए मेडल ला सके।

उपायुक्त ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई
अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उपायुक्त ने सभी की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आप पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण लें और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खिलाड़ियों ने रोप क्लाइंबिंग कर दिखाया
रेसलिंग के लिए खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए किस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है इसे जानने पहुंचे उपायुक्त को वहां प्रशिक्षण पा रहे खिलाड़ियों ने रोप क्लाइंबिंग कर दिखाया। कुछ ही सेकंड में खिलाड़ी रस्सी के सहारे स्टेडियम की छत तक जा पहुंचे और फिर बड़ी आसानी से नीचे भी आ गए। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को और बेहतर तरीके से तराशने का निर्देश प्रशिक्षकों को दिया। आर्चरी और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उपायुक्त ने देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via