1 4 1

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के संपत्ति के अधिकार विषय पर वेबिनार का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज पटना विश्वविधयालय के यूजीसी वुमेन स्टडी सेंटर और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के संपत्ति के अधिकार पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस मृदुला मिश्रा और जस्टिस अंजना मिश्रा अतिथि थी .

1 1

जबकि इसकी मुख्या वक्ता एनएलयू जोधपुर की कुलपति डॉक्टर पूनम सक्सेना थी सभी ने इस अत्यंत ही संवेदनशील विषय पर अपने -अपने विचारो को रखा और महिलाओ के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात दोहराई। इस मौके ने सभी ने इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की की 21 सताब्दी में भी कई गांवो में बेटियों को उनका पैतृक हक नहीं मिलता है

1 4

इसके लिए एक जागरूकता की जरुरत है साथ ही कई ऐसे गांव है जहाँ आज भी पुरुष प्रधान होते है और वहां भी अधिकांशतह: महिलाओ की उपेक्षा की जाती है ऐसे में शहर से लेकर गांव तक एक नए कलेवर के साथ महिला को जागरूक बनाने के लिए हम महिलाओ को ही आगे आना होगा।

1 3

इन वेबिनार के में 21 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया जिसका नाम ‘ Women’s Right To Property, Gender Disparity : issues and challenges है इस वेबिनार की कनवेनर डॉ सुनीता राय एवं सुधीर कुमार थे जबकि डॉ गुंजन और डॉ राकेश रंजन ने भी अहम् रोल निभाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via