20250408 102535

बाजार में निवेशकों ने जताया भरोसा , मंगलवार में भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ खुला

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार की भारी गिरावट के बाद शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स 1,193.10 अंकों की उछाल के साथ 74,331.00 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 385.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,547.10 पर पहुंचा। यह क्रमशः 1.63% और 1.74% की तेजी को दर्शाता है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुले, और मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 2% का उछाल देखा गया। टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयर इस रिकवरी के प्रमुख सितारे रहे।
सोमवार को बाजार में हाहाकार तब मचा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस खबर ने वैश्विक व्यापार को लेकर चिंताएं बढ़ा दीं, जिसके चलते सेंसेक्स दिन में 5% तक लुढ़क गया था। हालांकि, दिन के अंत में कुछ संभलते हुए यह 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ। यह असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा—अमेरिका, एशिया और यूरोप के बाजारों में भी बिकवाली का दबाव दिखा। निवेशकों को डर है कि टैरिफ से महंगाई बढ़ सकती है और आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर ने बताया कि सोमवार को निफ्टी में साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन अंत में 400 अंकों की रिकवरी ने बुलिश संकेत दिए। अब 22,572-22,685 का स्तर अगला रेजिस्टेंस जोन है, जबकि 22,015-22,130 का सपोर्ट अहम रहेगा। आगे का रुझान वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिका होगा।
मंगलवार की इस जोरदार वापसी ने निवेशकों में भरोसा जगाया है, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend