20251005 185018

जमशेदपुर: महाराष्ट्र की युवती से लूटपाट, सुंदरनगर पुलिस ने टेम्पू चालक समेत दो को किया गिरफ्तार

20251005 185018

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर: महाराष्ट्र की युवती से लूटपाट, सुंदरनगर पुलिस ने टेम्पू चालक समेत दो को किया गिरफ्तार


जमशेदपुर, 05 अक्टूबर : सुंदरनगर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र की एक युवती से लूटपाट के मामले में टेम्पू चालक सचिन महतो और उसके साथी सोहन गोप को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

घटना 19 सितंबर 2025 की है, जब महाराष्ट्र की एक युवती अपने प्रेमी शुभांकर रावत से मिलने जमशेदपुर पहुंची थी। टाटानगर रेलवे स्टेशन से मंगल जाने के लिए युवती ने एक टेम्पू लिया, जिसमें चालक के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे।

टेम्पू चालक ने रास्ता बदलकर सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरिडीह फाटक के पास ले गया, जहां बदमाशों ने युवती के पर्स, बैग, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। इस दौरान शुभांकर रावत के साथ भी मारपीट की गई।

लूटपाट की शिकार युवती और उनके प्रेमी ने 20 सितंबर को सुंदरनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सुंदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया, “हमने लूटपाट के इस मामले में टेम्पू चालक सचिन महतो और सोहन गोप को हिरासत में लिया है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।”पुलिस ने लूटे गए सामान को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Share via
Send this to a friend