सीमेंट लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक
-नारायणपुर(जामताड़ा)
नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बार फ़िर रफ़्तार का कहर देखने को मिला|जब एक सीमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई| घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है|इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 सीई 7949 धनबाद से सीमेंट लादकर जामताड़ा की ओर जा रही थी कि तभी गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघारी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई|हलाँकि ग़नीमत रही कि इस घटना में चालक को कोई चोट नही आई|वहीँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नारायणपुर पुलिस पहुँची औऱ मामलें की जांच पड़ताल में जुट गई|
जामताड़ा से कार्तिक सिंह की रिपोर्ट