Jan Sarokar

  jan sarokar : आदित्य साहू पहुंचे  चुटुपालू के खीराबेड़ा गांव उत्तराखंड में सुरंग के बीच फंसे गांव के मजदूरों के परिजनों से की मुलाकात,जाना हालचाल,दिया सांत्वना,

  

jan sarokar  : मजदूर के परिजन हैं दिव्यांग,मजदूर बेटा ही है उनका सहारा

परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल

घरों में नही मनी दिवाली

आज तक राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि सुध लेने नही पहुंचा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू आज ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चुटुपालु के खिराबेड़ा गांव पहुंचे जो जंगलों से घिरा गांव है। इस गांव के 9 लोग उत्तराखंड में मजदूरी करने गए हैं जिसमे 3मजदूर उत्तराखंड में खनन के दौरान सुरंग में फंसे हैं।

आदित्य साहू ने मजदूर चरकू बेदिया की पत्नी रंजो देवी और उसके लड़के अनिल बेदिया से तथा राजेंद्र बेदिया के पिता श्रवण बेदिया और शुकाम बेदिया के पिता बढ़न बेदिया से मुलाकात कर उनका हाल चाल तथा मजदूरों के शीघ्र सकुशल घर लौटने को लेकर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुरंग से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने केलिए हरसंभव कोशिश जारी है।सभी सुरंग में सुरक्षित हैं और शीघ्र बाहर आकर अपने घर लौटेंगे।

साहू ने कहा कि गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दिव्यांग माता पिता का सहारा उनका कमाने वाला बेटा ही है। चिंता और भय में जी रहे परिजनों ने इस वर्ष दिवाली के दीए नही जलाए।

साहू ने कहा कि हादसा को भले नही टाला नहीं जा सकता लेकिन सरकार में संवेदनशीलता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि,पदाधिकारी मजदूर के परिजनों की सुध लेने नही आया।

साहू ने प्रखंड के अंचल पदाधिकारी से बात की तथा परिजनों को हरसंभव सहायता की बात कही।

साहू के साथ भाजपा किसान मोर्चा के अमरनाथ चौधरी ,दिलीप मेहता,राजकिशोर साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via