जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने झारखंड विधानसभा में बिहार के राजनीतिक को लेकर दिया बड़ा बयान।
जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने झारखंड विधानसभा में बिहार के राजनीतिक को लेकर दिया बड़ा बयान।

रांची: तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए हमले जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को कंप्यूटर इलिटरेट कह रहे हैं. और लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार पर किये जा रहे बयान-बाजी कब तक सहेगा बिहार पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड जदयू के इकलौते विधायक एवं पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं नेता हैं और तेजस्वी यादव की समझदारी कितनी है यह उनके सवाल से ही साबित होता है. कंप्यूटर को लेकर के हम लोग भी कोई बहुत उम्दा नहीं है हम लोग भी काम कंबरी कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं तेजस्वी यादव विरोध करते हुए यह साबित करना चाहते हैं की मुख्यमंत्री काबिल नहीं है पर 2005 से बिहार को नीतीश कुमार ने आगे ही बढ़ाया है 2005 से पहले की क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी नहीं है और आज बिहार की स्थिति 2005 की अपेक्षा हजार गुना बेहतर है मुझे लगता है कि अपना समय लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भूल जाते हैं अब क्या प्लानिंग है तेजस्वी यादव की बिहार चुनाव को लेकर उसको ध्यान में रखकर की ही यह सारी प्रतिक्रिया आ रही है।