झारखंड में नल-जल योजना में करोड़ों रुपए का हेरा फेरी: अमित यादव,विधायक,बीजेपी।
झारखंड में नल-जल योजना में करोड़ों रुपए का हेरा फेरी: अमित यादव,विधायक,बीजेपी।

भारत सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में सभी घरों में जल पहचाने का अभियान चलाया जा रहा था जिसमें अभी भी झारखंड के कई जिलों में यह काम अधूरा पड़ा है तो कहीं ना लगा है मगर उसमें पानी तक नहीं मिल पाया है लोगों को… भाजपा विधायक अमित यादव मैं कहा या सरकार इस योजना के साथ बंदर बात का खेल हुआ है। हेमंत सोरेन की सरकार पिछले 5 वर्षों से चल रही है सिर्फ मोदी जी को कमियां कमियां निकालने में लगे रहते हैं झारखंड की जनता के हित में कोई काम नहीं दिखता है।