JAS

झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के 252 अफसर मिले मगर 440 पद अब तक खाली

JAS झारखंड प्रशासनिक सेवा
हमेशा विवादों में रही जेपीएससी
की 7वीं से 10वीं सिविल संयुक्त
प्रतियोगिता के सफल 252 अभ्यर्थियों को सीएम ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपा। इससे पहले 31 मई को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। विज्ञापन से नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया 610 दिनों में पूरी हुई।
हालांकि केवल झारखंड प्रशासनिक सेवा(झाप्रसे) के स्वीकृत 1460 पदों में से अभी भी 440 पद रिक्त हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य के रूप में झारखंड के बने दो दशक से जादा हो गए हैं। लेकिन, कभी नियुक्ति नियमावली नहीं
बन पाई। सरकार ने न सिर्फ नियुक्ति नियमावली बनाई ।
Share via
Send this to a friend