Ed Raid

ED Raid : पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के घर से लगभग 3 करोड़ कैश और जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले

ED Raid
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम ने JMM के केंद्रीय समिति सदस्य और सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके 14 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये सभी पत्थर कारोबार से जुड़े हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक इन ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान कुल 3.11 करोड़ रुपए कैश  मिले हैं। इनमें से दो करोड़ रुपए
मिर्जाचौकी में पत्थर व्यवसायी हीरा भगत के घर से मिले। वहीं  मिश्रा के घर से जमीन के कई कागजात बरामद हुए हैं। ईडी की टीम पंकज मिश्रा से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पूछताछ कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा और विष्णु यादव के तीन स्टोन  क्रशर को भी सील कर दिया है।
 मां काली दुर्गा स्टोन  क्रशर साहिबगंज के महादेवगंज के मारीकुटी हिल्स में स्थित है। ईड की टीम ने शुक्रवार सुबह पांच बजे
साहिबगंज, बड़हरवा, बरहेट और राजमहल में एक साथ छापेमारी की। उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
टीम ने पहुचंते ही घरों को घेर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
यह मामला जून 2020 में हुए बड़हरवा टोल प्लाजा के टेंडर विवाद से जुड़ा है। इसमें पंकज मिश्रा व अन्य को आरोपी बनाया गया था। इस केस को टेकओवर करते हुए ईडी ने जून 2022 में पंकज मिश्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
उधर पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल
की गिरफ्तारी के बाद जिला खनन
अधिकारियों को पूछताछ में भी ईडी को सुराग मिले। इसके बाद एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via