जयराम की पार्टी में आया पतझड़ छोटे से बड़े नेता देने लगे हैं इस्तीफा
झारखंड में विधानसभा चुनाव आते ही नेता इधर से उधर डोलने लगे हैं कई नेता शाम को किसी और पार्टी में दिखाई देते हैं तो सुबह किसी और पार्टी में अब तो नेता किस पार्टी में है यह पहचाना भी मुश्किल होता जा रहा है फिलहाल हम बात करेंगे झारखंड की सबसे नई नवेली पार्टी जो दावा करती थी कि इस बार 2024 के चुनाव में वह सत्ता की चाबी लेकर के आएगी लेकिन चुनाव से और पहले धड़ाधड़ उसे पार्टी का विकेट गिरता जा रहा है दरअसल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जयराम महतो को तगड़ा झटका लगा है। जयराम महतो की पार्टी JLKM यानी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कई सदस्यों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो भी शामिल हैं।
विरोधी पार्टी अपने विपक्ष झूठ के पिटारे के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है अमर बावरी
शंकर महतो ने गांधी सेवा सदन में मीडिया को बताआ कि जिस सोच के साथ वे पार्टी में शामिल हुए थे और जनांदोलन का हिस्सा बने थे, वह अब JLKM पार्टी में नहीं है, सब कुछ बदल गया है। सिंदरी में मेरे अलावा आठ-नौ ऐसे पदाधिकारी थे, जिन्हें पार्टी और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो से उम्मीद थी कि हममें से किसी को सिंदरी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बीजेपी ने जारी किया पहली लिस्ट ! जाने कौन-कौन प्रत्याशी कहां से लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अब पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए हम सभी इस्तीफा दे रहे हैं।