जब बुलडोजर(JCB) पर निकली बारात तो देखते रह गए लोग ! सोशल मीडिया पर फोटो , वीडियो वीडियो
JCB पर बारात
आपने घोड़ी पर या फिर चार चक्का वाहनों पर दूल्हे को बारात जाते देखा होगा। यहाँ तक की हेलीकॉप्टर पर भी बारात देखने को मिल जाते हैं। पर यह मामला कुछ नया है। चलिए बताते हैं।
रांची के टाटीसिलवे एक शादी समारोह के दौरान बुलडोजर पर बारात निकली जिसे देखकर लोगों के होस उड़ गए। मामला टाटीसिलवे के आदर्श नगर का है आदर्श नगर निवासी परेश महतो के बेटे कृष्णा महतो ने अनूठे अंदाज में शादी की। कृष्णा महतो की शादी छात्र निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुई थी लेकिन बारात में महंगी गाड़ी ले जाने के बजाय कृष्णा महतो ने JCB को आकर्षक ढंग से सजाया बारात जब दुल्हन के दरवाजे तक पहुंची तो देखने वालो की भीड़ लग गयी।
बताया जाता है की कृष्णा अपने शादी के अवसर पर अपनी बारात बुलडोजर से निकालकर अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था
डीजे की धुन पर नाचते बाराती और बुलडोजर पर बैठे दूल्हा और सम्बन्धी दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे। लोगों ने भी उत्साह से दूल्हे का स्वागत किया
हालाँकि इस अनोखे बारात का वीडियो लोगो द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
हलाकि इससे पहले मध्यप्रदेश में बुलडोजर पर बारात निकलना महंगा पड़ गया था। मध्य प्रदेश के बैतूल में बुलडोजर पर बारात निकालने के मामले में पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका था। खबरों की माने तो बैतूल के झल्लार थाने में बारात में उपयोग की गई जेसीबी के चालक रवि बारस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उससे जुर्माना वसूला था।
चालक पर नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192(1) के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा था। जानकारी के लिए बता दें कि जेसीबी कमर्शियल कामों में प्रयोग होता है और इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नहीं किया जा सकता है।
जेसीबी के चालक ने इस नियमों का उल्लंघन किया था और इसी को लेकर जब मामला संज्ञान में आया तो चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।