Screenshot 2024 0909 154413

झारखंड में JDU खुद को स्थापित करने में जुटी , केंद्र की ताकत पर झारखंड में प्रेशर पॉलटिक्स

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू की बड़ी बैठक रांची के पुराना विधानसभा सभागार में हुई । इस बैठक में यह तय किया गया कि एक महीने के अंदर जदयू जितने सीटों पर लड़ सकती है उतने सीटों को मजबूत किया जाए हालांकि यह नहीं बताया गया कि जदयू कितने सीटों पर लड़ेगी लेकिन कहा गया कि वह एनडीए के फोल्डर में है और एनडीए ही झारखंड में सरकार बनाएगी l

झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।। इस दौरान संजय झा ने कहा कि इस बैठक में चुनाव की आगे की रणनीति पर बाबूलाल मरांडी जी से भी बात हुई है और हम लोग एनडीए के साथ ही हैं । साथी बाबूलाल मरांडी से संभावित सीटों पर भी विचार-विमर्श किया गया ।

जाहिर है की झारखंड में विधानसभा का चुनाव की घंटी बजने में बस महीने भर का वक्त है और इस बार JDU इस चुनाव में मजबूती से भाग लेना चाहती है सबसे दिलचस्प बात ये है की 2019 के विधानसभा चुनाव में JDU NDA के साथ थी लेकिन उसे झारखंड में कोई सीट नहीं दिया गया था । लेकिन इस बार वह केंद्र में BJP को समर्थन दे रही है और यही वजह है की झारखंड में अपना जनाधार खोने वाली JDU इस चुनाव में कम से कम दो सीटें लेकर झारखंड में अपना भविष्य तलाश करने की कोशिश करेगी । सबसे मजेदार कहानी यह है की 2019 में झारखंड के सिटिंग मुख्यमंत्री को हराने वाले सरयू राय अब JDU में आ चुके है । इस बार भी वो जमशेदपुर पुर्वी से अपना दम ठोकेंगे लेकिन NDA के फोल्डर में रहकर और JDU के टिकट पर । हालांकि बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में हमारा सहयोगी आजसू है और केंद्र में जेडीयू इसलिए अल्लाह का मानते करेगी कि झारखंड में JDU को कितनी सीटे दी जाए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via