Screenshot 2024 08 17 11 26 49 188 com.whatsapp

बीजेपी चुनाव सह प्रभारी एवं असम मुख्यमंत्री का रांची दौरा आज….

9 सितंबर को दो दिवसीय प्रवास पर रांची आयेंगे असम सरकार के मुख्यमंत्री एवम विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा:

IMG 20240902 191000
(Chief Minister of Assam today in Ranchi.)

उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत जवानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

 

ओरमांझी एवम नामकुम में मृतक के घर पर जाकर करेंगे मुलाकात

 

प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के आवास भी जायेंगे

 

असम सरकार के मुख्यमंत्री एवम भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा 9 सितंबर सोमवार को अपराह्न 3 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

विश्व शरमा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ओरमांझी केलिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत जवान अजय कुमार मुंडा के आवास पर परिजनों से मुलाकात करेंगे।

वहां से  विश्व शरमा नामकुम जायेंगे और मृतक जवान स्व विकास लिंडा के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

शरमा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू के कुचु,ओरमांझी स्थित आवास भी जायेंगे।

विश्व शरमा 10 सितंबर को 8 बजे प्रातः रांची से प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via