Jharkhand

JHARKHAND: झारखंड में ईडी की बड़ी रेड, शराब में बड़ा निवेश के कारण वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर भी छापेमारी 32 अलग अलग ठिकानो पर ED की एक साथ छापेमारी

JHARKHAND: झारखंड में शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने बडी कार्यवाही की है। खबर है की झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव उनके बेटे रोहित उरांव के साथ साथ शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के 32 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये ठिकाने झारखंड ,बंगाल में हैं।
बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बडा निवेश है। इस छापेमारी के साथ कहा जा सकता है की छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी शराब घोटाले की जांच में ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी के अधिकारी मनी लाॅड्रिंग के एंगल पर पूरे मामले को देख रहे हैं।

Mahgama: निशिकांत जी महागामा की जनता के साथ ढोंग ना करें युवाओं को रोजगार और इत्र की खुशबू कहां गई जवाब दें :दीपिका पांडे सिंह

इसी सिलसिले में झारखंड, बंगाल में बडी छापेमारी शुरू हो चुकी है। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुडे दोनों राज्यों के बत्तीस ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी तेज कर दी है। ये ठिकाने रांची, देवघर, धनबाद, दुमका व कोलकता में हैं। सुबह करीब साढे छह बजे से ही ईडी की टीम संबंधित सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। फिलहाल सर्च जारी है।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश बताया जा रहा है। ईडी के सूत्रों की माने तो उसने योंगेंद्र तिवारी के माध्यम से इस व्यवसाय में बडी रकम लगाई है।

Ranchi: बिना योग्यता कोई भी डाक्टर स्पेशलिस्ट बन इलाज किया तो होगी क़ानूनी कार्यवाही , रजिस्ट्रेशन भी हो सकता है रद्द

ईडी ने शराब घोटाले में योगेंद्र तिवारी व प्रेम प्रकाश तथा अन्य की भूमिका की प्रारंभिक जांच के बाद इस घोटाले की जांच में जुटी है। पूर्व में इक्कीस मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हो गया था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब पन्द्रह करोड से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है।

जानकारी के मुताबिक आज ईडी ने मंत्री रामेश्वर उरांव का रांची स्थित आवास, योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यवसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटो मोबाइल, कुम्हारपाड़ा में पप्पू शर्मा व अनिल सिंह का आवास, नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां छापेमारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via