झारखंड(jharkhand) का सियासी संकट क्या आज टल गया
झारखंड (jharkhand)के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में अपने सरकार की और से बहुमत पेश किया जिसे कहा जा सकता है की विपक्ष के वर्क आउट के बाद आसानी से हासिल कर लिया गया लेकिन क्या इससे झारखंड में सियासी संकट थक जाएगा सवाल सबसे बड़ा यही है क्या हेमंत सोरेन की कुर्सी ढाई सालों के लिए पक्की हो गई लेकिन गेंद अभी भी राज्यपाल के पाले में है और राज्यपाल की ओर से की गई सिफारिश हेमंत सोरेन के लिए एक बार फिर सियासी संकट बंद कर खड़ा हो जाएगी . ऐसे लोगों की आम राय यह है की विधायकी आज-कल-परसों में भले चली जाये, लेकिन उन्होंने विधानसभा में एक बार फिर विश्वास मत का प्रदर्शन कर अपनी सरकार को सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा से बांध लिया है. राज्य में “सत्ताहरण” के लिए बढ़ रहे कदमों को उन्होंने फिलहाल ठिठकने पर मजबूर कर दिया है.