लाखों की ठगी करने वाले साइबर (cyber)अपराधी गिरफ्तार
रांची: CID के साइबर (cyber)क्राइम थाना ने लाखों की ठगी करने के मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा निवासी विष्णु गोराई और देवघर निवासी नारायण कुमार शामिल है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन ,चार सिम कार्ड, 23 गैलन जब्त डीजल जार और स्मार्ट फ्लीट कार्ड से संबंधित चंद्रवंशी पेट्रोल पंप का तीन लाख का डीजल खरीद का रसीद बरामद किया गया है। CID SP एस कार्तिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अरगोड़ा निवासी रतन लाल गुप्ता ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।