Img 20201208 Wa0026

गढ़वा जिले को पेयजल के क्षेत्र में झारखंड सरकार ने एक नया सौगात दिया.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : गढ़वा जिले को पेयजल के क्षेत्र में झारखंड सरकार ने एक नया सौगात दिया है। जिले के मेराल प्रखण्ड के रामबांध गांव में 83 करोड़ की लागत से बनने वाली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भूमि पूजन एवं नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यस्थल पर जेसीबी को भी चलाया और कार्य को प्रारंभ किया। मौके पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहाकि वर्षो से मेराल प्रखण्ड में पानी की समस्या को लेकर यहां के ग्रामीण परेशान रहते थे। हमारी सरकार ने सबसे पहले पीने के पानी को लेकर यह योजना की शुरुआत की है।

इस योजना से 12 लाख 50 हजार लीटर पानी एक जगह इकट्ठी होगी जो पनघटवा डैम से लिया जाएगा। प्रत्येक घर मे नल की व्यवस्था होगी। इस योजना से 22 किलोमीटर में जिले के दो प्रखंडो मेराल और रमना के 15 गांव के ग्रामीणों को अक्षदित किया जाएगा। यह सरकार काम मे विश्वास करती है न कि ऑनलाइन उद्घाटन में। उन्होंने कहाकि जबतक हर घर मे नल नही लगता है और मैं खुद देख नही लेता हूँ तबतक इसका उद्घाटन नही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via