झारखंड शराब घोटाला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दुमका में व्यवसायी के रिश्तेदार नवीन पटवारी के घर पर मारा छापा
दुमका : झारखंड शराब नीति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए दुमका में एक प्रमुख छापेमारी की है। एसीबी की टीम ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी श्रवण जालान के निकट संबंधी नवीन पटवारी के आवास पर ताबड़तोड़ रेड डाला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सूत्रों के अनुसार, नवीन पटवारी और उनके तीनों भाई इसी आवास में रहते हैं। छापेमारी की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एसीबी ने सुरक्षा के मद्देनजर आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। घर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
गौरतलब है कि श्रवण जालान पहले से ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और उनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसी को शक है कि नवीन पटवारी के जरिए भी शराब घोटाले से जुड़े लेन-देन और काले धन का हिस्सा छिपाया गया हो सकता है। इसी शक के आधार पर आज सुबह से दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की तलाशी ली जा रही है।
फिलहाल छापेमारी जारी है और एसीबी के अधिकारी कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। जैसे-जैसे मामले में नए खुलासे होंगे, हम आपको ताजा अपडेट देते रहेंगे।





