20250521 123750

झारखंड शराब घोटाला: बाबूलाल मरांडी ने बोले दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला झारखंड में ,सीबीआई जांच की मांग

झारखंड शराब घोटाला: बाबूलाल मरांडी ने बोले दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला झारखंड में ,सीबीआई जांच की मांग

रांची : नवीन कुमार

रांची, 21 मई : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कथित शराब घोटाले को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव विनय चौबे की गिरफ्तारी इसलिए की गई ताकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें शराब घोटाले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी। उन्होंने दावा किया कि ईडी की पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते थे, जिसे रोकने के लिए झारखंड पुलिस की एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चौबे को गिरफ्तार किया।
मरांडी ने कहा कि उन्होंने 19 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड और छत्तीसगढ़ में चल रहे शराब घोटाले की जानकारी दी थी, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मांग की कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि शराब घोटाला हुआ है, तो इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए। मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार ने छत्तीसगढ़ के शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में हेरफेर किया, जिससे राज्य को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
फर्जी बैंक गारंटी और प्लेसमेंट एजेंसी पर सवाल
मरांडी ने दावा किया कि शराब घोटाले में फर्जी बैंक गारंटी और प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए धोखाधड़ी की गई। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में इस घोटाले से जुड़ा मामला दर्ज हुआ, तभी झारखंड में कार्रवाई शुरू हुई। मरांडी ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ के शराब घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड में भी ऐसा ही घोटाला हुआ है, और सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आ सकती है।
जनता को सच्चाई जानने का हक
मरांडी ने कहा, “झारखंड की धरती पर शराब घोटाला हुआ है, और यह पूरा देश और राज्य की जनता समझ रही है। अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि सब कुछ ठीक है, तो सीबीआई जांच करवाएं, सच्चाई सामने आ जाएगी।”
जाहिर है शराब घोटाले में विनय चौबे के गिरफ्तारी के बाद बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में कथित शराब घोटाले को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार, माफियाओं को लाभ पहुंचाने, और जांच में देरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की और सरकार की नई शराब नीति को घोटाले की साजिश बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via