Screenshot 2020 10 28 14 39 34 89 Resize 8

नक्सलियों की नजर विकास कार्यो के पैसों पर !

टीम दृष्टि

झारखंड में नक्सली अब सीधे विकास कार्यो के फंड पर नजर बनाने लगे है दरअसल नक्सली संगठन जेजेएमपी ने लातेहार और पलामू के ठेकेदार से 30 प्रतिशत लेस में टेंडर नहीं डालने की अपील की है. गौरतलब है की अब तक नक्सल इलाको में विकास कार्यो में कई नक्सली संगठन के लेवी लेने का मामला सामने आ चुका है अब सीधे सीधे ठेकेदारों टेंडर लेने में अपनी रुचि दिखा रहे है जानकारी के मुताबिक अगर ठेकेदार की कमाई नहीं होने पर इन्हें लेवी का रुपया आना कम हो गया है इसलिए ये नक्सली इन्हें ज्यादा रेट पर काम लेने की बात कर रहे है ताकि इनसे लेवी की रकम भी ज्यादा वसूली जा सके। मालूम हो कि इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जेजेएमपी उग्रवादी संगठन कर्मवीर के द्वारा जारी की गयी है. इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि लातेहार और पलामू के सभी ठेकेदार साथियों से अपील है कि आप सभी साथी ठेकेदार 30 प्रतिशत लेस में टेंडर ना डालें. और सभी लोग मिलकर बहिष्कार करे. जो पहले 10 प्रतिशत लेस टेंडर डाल रहे थे. उसको भी वापस करने की मांग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via