झारखंड के दो IPS को मिला अतिरिक्त पद का प्रभार
Jharkhand IPS Officer
Reporter : Mridul Pathak
Ranchi : झारखंड के 2 आईपीएस को अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, जैप डीआईजी के पद पर पदस्थापित सुनील भास्कर डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं जैप 1 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित वाई एस रमेश को कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.