Ranchi Police

Jharkhand police : झारखंड पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक

Jharkhand police

झारखंड पुलिस की आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया

1. जिले में *मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न* होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों एवम् पुलिस कर्मियों को बधाई दी.

2. पिछले माह में घटित *सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों* की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए.

3. *4 वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों* के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया

4. *संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA* के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

5. *अवैध पोस्ता/अफीम की खेती तथा ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार* करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा उनके विरुद्घ *सीसीए एवम् PITNDPS का प्रस्ताव* समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया.

6. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा, पोक्सो एक्ट से संबंधित तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए *60 दिनों के भीतर* उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

7. *नशाखोरी के विभिन्न पदार्थ जैसे कोरेक्स, व्हाइटनर, आदि की अवैध खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह* के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.
साथ ही *सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई* करने के लिए निर्देशित किया.

9. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ *अभियान चलाने* का निर्देश दिया गया.

10. आगामी *स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवम् जन्माष्टमी* के अवसर पर सुरक्षा से संबंधित दिशानिर्देश दिए गए.

11. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित *अंचलाधिकारी से समन्वय* स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया.

12. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित *अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय* स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.

13. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के *त्वरित निष्पादन* करने हेतु निर्देशित किया गया.

14. *सिविल कोर्ट के सुरक्षा* की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया.

15.हजारीबाग पुलिस बल से सेवानिवृत्त एक पदाधिकारी एवम् एक कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा *सम्मानित करते हुए उन्हें विभाग के ओर से विदाई* दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via