झारखण्ड में मैट्रिक और इंटर पास छात्रों को ही मिलेगी संविदा में नियुक्ति।
राज्य में सरकारी विभागों में संविदा ‘पर निय्तियं के प्रावधान में बदलाव किया जा रहा है. सरकार ने इसकी प्रक्रिय शुरू कर दी है. कर्मिक विभाग द्वराइसका प्रस्ताव ैयार किया गया है. विभाग द्वार तैयार प्रस्ताव के अनुरुण राज्य में अब संवेदा पर नियुक्ति के लिए भी अध्यर्थी का झारखंड के स्कूल और कॉलेज से मैट्रिक-इंटर (10वीं, 12वीं) की परीक्षा पास करना अनिवारिया होगा .
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- 29.50 लाख गबन का केस CID को सौपा गया।
आर्षित वर्ग के अध्यर्थियो के लिए ग्रवधान में शिथिलता दी जावेगी. कार्मिक विभाग द्वार प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया।है. नियुक्ति के प्रावधान में बदलाव की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. राज्य सरकार द्वारा इससे पूर्व स्थायी सरकारी नौकरियों के प्रावधान में बदलाव किया गया है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए राज्य से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. सँवेदा नियुक्ति में भी यही प्रावधान लागू होगा. इससे झारखंड के लोगों को फायदा होगा.
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने मंत्री मिथलेश ठाकुर और सुप्रियो भट्टाचार्य का पुतला दहन किया





