Download 16

29.50 लाख गबन का केस CID को सौपा गया।

झारखंड पुलिस में आइजी के पद से सेवानिकृत्त हुए शीतल उंव के परिवार के सदस्यों के अकाउंट से 29.50 लाख रुपये के गबनको लेकर लालपुर थाना मे 27 जुलाई 202 को केस दर्नहुआ था. इस. केस को अनुसंधान के लिए सीआइडी ने टेक ओवर कर लिया है.
केस का अनुसंघानक डीएसपी परवेज आलम को बनावा गया है. उन्‍हें लालपुर पुलिस से केस का चार्ज लेकर अनुसंधान शुरू करने का निर्देश दिया गया है. सीआइडी एडीजी के निर्देश पर केस के अनुसंधानक ने केस का चार्ज लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने मंत्री मिथलेश ठाकुर और सुप्रियो भट्टाचार्य का पुतला दहन किया

सीआइडी ने केस को पुलिस से इसलिए टेक ओवर किया है, क्योंकि स्टायर्ड आइजी की बहू मृदुला तिकी ने डीजीपी के पास इस बात की लिखित शिकायत की थी कि विधि-व्यवस्था एवं अन्य कार्यो में रांची पुलिस के व्यस्त होने के कारण केसका अनुसंधान तेजी से नहीं होपारहा है. पेस्ट ऑफिस की ओर से भी आवश्यक सहयोग नहीं किया जा रहा है. इसके बाद डीजीपी ने सीआइडी एडीजी को मामले में आवश्यक कारबाई का निर्देश दिया था.केस में मोरहाबादी स्थित उप डाकबर के पोस्ट मास्टर एवं सह कर्म, मृतक अशिष कुमार सिन्हा, कमला एवं कमल को आरोपी बनाया गया है. इस पर आहोप है कि उप डाक घर के नौ आरडी अकाउंट में सेपांचपासबुक गायब कर 29.50 लाख रुपये गबन किया गया।

इन्हे भी पढ़े :-सूक्ष्म, लघु और भारी उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी नई औद्योगिक नीति: मिथिलेश कुमार ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via