झारखंड में संडे लॉकडाउन समेत इन चीजों में मिल सकती है छूट, दिवाली और छठ को लेकर भी होगी गाइडलाइन जारी
झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन पदाधिकारियों बैठक 29 अक्तूबर को CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रखी जाएगी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर रखते हुए रविवार को सभी दुकानों को खोलने को लेकर सरकार से अनुमति मिल सकती है, साथ ही रात आठ बजे के बाद दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी जा सकती है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
इन्हे भी पढ़े :- BJP के नेता जीतराम मुंडा का हत्यारा शूटर अली व कामरान लखनऊ में ढेर, 23 सितंबर को ओरमांझी में मारी थी गोली
छठ में पिछले साल की तरह सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घाटों पर अनुमति भी दी जा सकती है, लेकिन फिर भी झारखण्ड वाशियो से कोरोना का तीसरी लहार को ध्यान में रखते हुए घरों में ही अर्घ देने का आग्रह किया जायेगा. दीपावली पर भी सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगा कर खरीदारी करने की अनुमति भी दी जा सकती है. लोगों से पटाखे आदि भी नहीं जलाने का आग्रह किया जायेगा. राज्य सरकार रांची, जमशेदपुर,धनबाद,बोकारो और अन्य जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी नजर बनाये हुए है.
इन्हे भी पढ़े :- गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल पर हुआ जानलेवा हमला, हाथ पैर, और पेट पर आई गंभीर चोट