झारखण्ड में जावद से निपटने की तैयारी, आज से दिखेगा असर।
चक्रवती तूफान जवाद का असर शनिवार से झारखंड में रहेगा. इस कारण शनिवार, रविवार और सोमवार को झरखंड के कई इलाकों में बारिश होगी. शनिवार से सोमवार तक राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से (गढ़वा, फ्लामू, चतरा, लतेहार को छोड़कर सभी जिलों) में इसका असर दिखेगा. कोडरमा और लोहरदगा में आशिक असर रहेगा कहीं-कार के लिए बेला अलर्ट भी जात किया गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- सीआइडी जाँच में निर्दोष निकले उग्रवादी बताए गए चार ग्रामीण।
30 से 40 किमी की रफ़्तार से चल सकती है हवा : मौसम केंद्र, रची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जवाद ने साइक्लोन का रूप ले लिया है. अभी यह पबंगाल की खाड़ी मे है शनिवार की सुबह मे आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर पहुँचेगा. पांच की वेपहर को पुरी (ओडिशा) तद के पास टकरायेगा. छह को यह पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में समाप्त हो जायेगा. इससे झारखंड में बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी की रफ़्तार से तेज हवा चल सकती है।
इन्हे भी पढ़े :- श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में भूतपूर्व छात्र मनीष गुप्ता और छात्रा शिवांगी सिन्हा को सम्मानित किया गया






