Img 20201022 Wa0038 Resize 32

धान की खड़ी फसल में झुलसा रोग फैला, किसानों में हाहाकार।

आकाश/अशोक
रामगढ़
इसवर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण धान की बहुत अच्छी पैदावार होने की उम्मीद किसानों को थी।धान के पौधों में बालियां भी बहुत अच्छी लगी,पर बलियों के पकने के ऐन वक्त खेतों में एक अनजाना रोग ऐसा लगा कि पूरी की पूरी फसल ही झुलस गई, बालियों में दाने पकने से पहले चूस लिए गयेऔर पूरे दाने खखरी हो गये।जिस भी खेत में यह रोग लगता है, उसे एक दो दिन में ही अपनी चपेट में पूरी तरह ले लेता है और देखते देखते दूसरे-तीसरे खेतों तक पहुंच जाता है । किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान विलकुल निरुपाय हो चुके हैं,वे क्या करें क्या न करें, असमंजस की स्थिति में हैं।
उल्लेखनीय है कि धान के जिन पौधों में यह रोग लगा है,उन पौधों का बारीक अध्ययन करने पर काले रंग के बहुत बारीक तितली की आकृति के अनेकों कीड़े पाये गये हैं,इन कीड़ों को छुने मात्र से असह्य खुजली एवं जलन होने लगती है। भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष डा.बी.एन.ओहदार
ने कहा है कि अखिल भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कि झुलसा रोग की रोकथाम के लिए फौरी पहल की जाय और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via