JMM प्रत्याशी बेबी देवी ने किया नामांकन।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार बेवी देवी ने नामांकन…..
बेबी बेबी ने नामांकन के बाद के बाद कहा कि लगातार जनता का साथ मिल रहा है और आगे भी जनता उन्हें वोट देकर विधानसभा भेजेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के जो भी काम अधूरे हैं वह उन्हें पूरा करेगी।
झारखंड की मंत्री सह डुमरी विधायक बेवी देवी ने डुमरी निर्वाचित पदाधिकारी शहजाद प्रवेज के समक्ष भरा अपना नामांकन पर्चा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से वह डुमरी विधानसभा के लिए बनाई गई है उम्मीदवार….