जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट से रिजल्ट पर रोक बरकरार
झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्रराव राजू और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच ने मामले को सुना। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया और इसे बरकरार रखा। सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने और प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अजीत कुमार ने अपने-अपने पक्ष रखे।
अदालत ने जांच टीम को निर्देश दिया कि वह अपनी रिपोर्ट निचली अदालत में जमा करे, और निचली अदालत उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे का आदेश जारी करे। इसके अलावा, रिजल्ट पर लगे स्टे को हटाने की मांग को कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।