20210320 220828

पाँच दिवसीय यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा.

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के करमदहा दुखहरण बाबा मंदिर में पांच दिवसीय 1008 श्री रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई|कलश यात्रा का शुभारंभ करमदहा के दुखहरण बाबा मंदिर प्रांगण से की गई| जिसमें 251 कन्याओं ने माथे पर कलश रखकर करमदाहा के दुखहरण बाबा मंदिर से देवलबाड़ी, नयाडीह से होकर बरकार नदी के नोघट्टा घाट पहुँची जहाँ वेद भवन धनबाद से आए मुख्य परोहित केएन सुक्ला ने मुख्य यजमान सत्यनारायण मंडल एवम उनकी धर्मपत्नी के साथ वैदिक मन्त्रोउच्चार के साथ जल देवता वरुण की पूजा अर्चना कर सभी कलशों में जल भरा गया।

कलशों में जल भरकर उसे माथे में लिए सभी कन्याएं पुनः नोघट्टा से करमदहा के लिए निकले |इस दौरान सैकड़ो की संख्या में शामिल सनातनी धर्म के लोग धर्म की जय हो,जय श्री राम, के नारे लगाए|वहीँ कलश यात्रा के दौरान बेंड-बाजो के साथ शँख ध्वनि मैं पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय कर दिया |वहीँ कलश यात्रा के बाद दुःखहरण बाबा मंदिर प्रांगण में नारायणपुर के पूर्व थाना प्रभारी सह वर्तमान नाला थाना प्रभारी अजित कुमार के सौजन्य से नवनिर्मित देवशिल्पी विश्वकर्मा की मंदिर का भी प्रतिष्ठा होना
है |जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जामताडा़, कार्तिक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via