20250409 131226

कोलकाता NIA की टीम ने धनबाद के निरसा में की छापेमारी, बिस्फोटको का बरामद : देखे वीडियो

विकास कुमार/धनबाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोलकाता NIA की टीम ने धनबाद के निरसा में की छापेमारी, बिस्फोटको का बरामद

कोयला नगरी धनबाद में कोलकाता की एन आई ए की टीम ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालू बथान में अपनी टीम के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया । एनआईए की कोलकाता टीम ने निरसा के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी के जिसमें कालूबथान ओपी अंतर्गत बोढ़िया गांव स्थित एक सुनसान स्थान पर बना एक घर जिसमें लगभग सैकड़ो किलो अवैध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन बरामद हुआ ।

साथ ही चिरकुंडा और बलियापुर में भी टीम में छापेमारी की । कोलकाता की एनआईए टीम को सूचना मिली थी कि इन स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक जिसमें अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन रखा जा रहा है जहां से इसका इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए किया जाता है इसके बाद टीम ने छापेमारी की ।

राज्य के विकास को गति देने के लिए हेमंत सोरेन की समीक्षा बैठक शुरू

टीम ने उक्त सुनसान आवास में छापेमारी कर लगभग 50 पेटियों में रखा विस्फोटक बरामद किया और वहां एक आरोपी को भी पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है । इस दौरान टीम ने वजन करने के लिए मशीन भी मंगवाई जिससे वजन कर सही मात्र इसकी बताई जा सके । एनआईए की टीम ने बताया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है जिसके तार देश के कई इलाकों और गिरोह से भी जुड़े हो सकती है जिसके बाद टीम काफी गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है । एनआईए टीम के साथ स्थानीय कालू बथान ओ पी की पुलिस बल भी जांच में लगी हुई हैं।

Share via
Share via