Img 20210316 Wa0090

जिला के विभिन्न पंचायत भवन और सीएचसी में कोविड टीकाकरण.

राँची : रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायतवार कोविड-19 वैक्सीन दिया जा रहा है। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार विभिन्न पंचायत भवनों में रोस्टर अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक 16 मार्च 2021 को विभिन्न पंचायतों और सामुदायिकत स्वास्थ्य केन्द्रों में 1931 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दिया जा रहा है।

विभिन्न पंचायत भवन और सीएचसी में टीकाकरण की विवरणी निम्न है

1. अनगड़ा प्रखण्ड
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत-109
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत-11
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत-9
नवागढ़ कुच्चू – 57
खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत- 29
सीएचसी अनगड़ा – 113
अनगड़ा लुपुंग चिलदाग सलहान पंचायत – 73

2. बेड़ो पंचायत और सीएचसी – 190

3. चान्हो पंडरी पंचायत और सीएचसी – 91

4. कांके हुंडूर पंचायत और सीएचसी – 190

5. लापुंग सीएचसी और लतरातु पंचायत – 91

6. मांडर सीएचसी और ब्राम्बे पंचायत -171

7. नगड़ी एडचेरो पंचायत – 21

8. नामकुम सीएचसी और कुटियातु पंचायत – 218

9. ओरमांझी सीएचसी और सदमा पंचायत – 143

10. रातू सीएचसी और रातू दक्षिणी पंचायत – 87

11. सिल्ली सीएचसी और पतराहातु पंचायत – 148

12. तमाड़ सीएचसी और तमाड़ पश्चिमी पंचायत – 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via