Lalu Yadav

Lalu Yadav : लालू के जेल से फ़ोन करने वाले बयान पर झारखण्ड में बवाल बीजेपी ने माँगा है जवाब

 

Lalu Yadav  : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक बयान ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है दरअसल, लालू यादव ने कहा कि उन्होंने जेल से सोनिया गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को फोन कर डाक्टर अखिलेश कुमार सिंह को राज्यसभा सदस्य बनवाया था.यही वजह है की लालू के इस बयान को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर तंज कसा कि देख रहे हो ना बिनोद. ये हेमंत सोरेन सरकार में जंगलराज का नमूना है. जेल में अपराधियों को फोन देती है यह सरकार. पहले भी और आज भी, और कैसे फोन पर सोनिया गांधी सजा काट रहे अपराधी की बात मान लेती है. हमाम में ऐसे सारे लोग नंगे ही नंगे हैं. अब आप लालू यादव का पूरा बयान सुनिए

तो सुना आपने लालू यादव ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं को फोन कर कहा कि आप डाक्टर अखिलेश कुमार सिंह उम्मीदवार बनाइए हम भी उनको सपोर्ट करेंगे. इसके बाद अखिलेश कुमार राज्यसभा सदस्य बन गए जो आज भी हैं. आपको बता दें कि जेल से लालू यादव के फोन करने को लेकर पहले भी कई बार विवाद खड़े हो चुके हैं. यह पहली बार है जब लालू यादव ने खुद स्वीकार किया है कि वो जेल में फोन का इस्तेमाल करते थे. लालू यादव बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जंयती पर कांग्रेसियों के बुलावे पर पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि डाक्टर अखिलेश कुमार सिंह खुद मांगकर राज्यसभा सदस्य नहीं बने बल्कि उन्हें जबरदस्ती राज्यसभा सदस्य बनाया गया है. लालू ने आगे कहा कि वो उस समय जेल में थे. तब अखिलेश कुमार सिंह उनसे मिलने आए थे, किसी दूसरे को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने को लेकर तभी उन्होंने ही कहा कि तुम खुद राज्यसभा सदस्य बन जाओ.

अब इस विवाद के बाद बीजेपी हमलावर हो गयी है बीजेपी झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार को घेरा है और पार्टी हेमंत सरकार से इसका जवाब चाहती है की आखिर जेल से लालू यादव ने फ़ोन कैसे किया जेल में रहकर क्या कोई इतनी आसानी से फ़ोन का इस्तेमाल कर सकता है? तो फिर झारखण्ड में जेल कोई सजा नहीं बल्कि मजा का एक साधन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via