चारा घोटालाः बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, सबसे बड़े मामले में लालू का पक्ष रखा गया, जानें-पूरा मामला
झारखण्ड के डोरंडा कोषागार के चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से सीबीआई की विशेष कोर्ट में लालू यादव की ओर से पक्ष पेश किया गया है. न्ययालय में सुनवाई के बीच फाइनेंस से जुड़े मामले पर भी पक्ष रखा गया है. अभी तक इस पुरे मामले में बचाव पक्ष की तरफ से 69 आरोपियों के द्वारा जिरह पूरी की जा चुकी है. डॉक्टर और राजनेताओं की तरफ से बहस शुरू हुई है. ज्ञात हो कि डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से निकासी का ये मामला चारा घोटाला में राशि के लिहाज से सबसे बड़ा मामला है. इस पुरे मामले से लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं.
इन्हे भी पढ़े :- रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन संबंधित कार्य नियमित करने की मांग, डीसी को सौंपा आवेदन
लालू यादव के वकील अनंत विज ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया है कि “डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले में अब डॉक्टर की ओर से बहस के बाद, राजनेताओं की ओर से अदालत में दलील रखी जा रही है, डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में अब तक 69 आरोपियों की ओर से दलीलें पूरी कर ली गयी है. मामले में आज लालू प्रसाद की ओर से दलीलें रखी गई है। ”
इन्हे भी पढ़े :- भव्य पार्क का निर्माण हुआ, क्षेत्र के लिए बनेगा उपल्ब्धि . पार्क में समय बिताने से मानसिक शांति मिलती है: ममता देवी