रांची आयकर विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने में मदद करने के लिए दो दिनों का विशेष शिविर लगाया जाएगा
रांची आयकर विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने में मदद करने के लिए दो दिनों का विशेष शिविर लगाया जाएगा आयकर विभाग के राजस्व भवन के ग्राउंड फ्लोर मं 27 और 28 दिसंबर को लगने वाले शिविर में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक रिटर्न दखिल किया जा सकेगा. अगर किसी को रिटर्न दखिल करने में परशानी हो री हो, तो वह विभाग द्वारा आयोजित विशेष शिविर में जाकर मदद ले सकते है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- आजसू छात्र संघ ने शहीद निर्मल महतो को किया नमन्।
शिविर में उपस्थित आयकर अधिकारी व चार्टर्ड एकाउंट उनकी मदद करेग. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा है कि रिटर्न दखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. कोविड-19 की वजह से केंद्र सरकार ने रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी थी. विशेष शिविर के आयोजन का उद्देश्य करदाताओं की मदद करना है.
इन्हे भी पढ़े :- इडी ने रेमडेसिविर काला बाजारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई !





