20210428 154746

झारखंड में 7 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, अब तीन बजे तक ही खुलेंगी दुकानें.

रांची : झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार नें एक हफ्ते लॉकडाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनें आवासीय कार्यालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले एक हफ्ता के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन नें अगले सात दिन तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है। झारखंड में अब लॉकडाउन 6 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान अब दुकानें 3 बजे तक ही खुली रहेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड में 22 अप्रैल के सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via