आदिवासी लोहरा समाज की केंद्रीय और जिला समिति की आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
रांची के जिला स्कूल के परिसर में आदिवासी लोहरा समाज की केंद्रीय और जिला समिति की आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और कई निर्णय भी लिए गए और बैठक में जो निर्णय लिए गए उसकी प्रति झारखंड झारखंड को सौंपी जायेगी जिनमे से कुछ प्रमुख मांगे वो 1996 से करते आ रहे है जिनमे समाज को जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही कठिनाइयों का जिक्र किया गया और सरकार से 1932 के खतियान को आधार मानकर की जाती प्रमाण पत्र निर्गत जाना मुख्य मांगे को शामिल किया गया है।
इन्हे भी पढ़े :- दुमका जिले के दो आदिवासी युवा का चयन नार्वे के एक प्रतिष्टित म्यूजिक स्कूल में हुआ सीखेंगे गीत संगीत
आपको बता दें इस विषय को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया था पूर्व में जिसके आलोक में कल्याण विभाग झारखंड ने अपनी सहमति भी दी है। उसके बाद भी अभी तक कोई आदेश नही जारी किया गया है सरकार के तरफ से समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हेमंत सरकार चुनावी घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था उसके बाद भी इस संबंध में अभी तक सरकार कोई निर्णय नही ले रही है ये भी आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिलिपि में ये भी सरकार को याद दिलाया जाएगा उसके बाद ही आगे की कोई योजना बनायी जायेगी।
इन्हे भी पढ़े :- रघुवर ने जानबूझ कर लैप्स करवाया था सांसद फंड का पैसा, लोकसभा में टिकट भी कटवाया: रामटहल