Mahua Manjhai

महुआ मांझी (MAHUA MANJHAI) ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन ,कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी

झारखण्ड में राज्यसभा चुनाव के लिए आज JMM  और से महुआ मांझी  (MAHUA MANJHAI)  ने अपना नामांकन दाखिल किया । इस  मौके पर  कांग्रेस के कोई भी विधायक नहीं दिखाई दिए . खबर  है की कांग्रेस  में  JMM  इस फैसले से काफी नाराजगी है .  वैसे महुआ मांझी ने   तीन सेट में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके साथ विधानसभा परिसर पहुंचा. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम कोटे के सभी मंत्री, विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.  जबकि एक विधायक वाली आरजेडी हेमंत सोरेन सरकार के साथ दिखी.

तूफान का इंतजार कीजिये बड़े लोग फंसेंगे : निशिकांत दूबे (NISHIKANT DUBE)

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचीं, जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा कि मुख्यंमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको राज्यीसभा टिकट देकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है. अब तक झारखंड में किसी भी पार्टी ने महिला को राज्यसभा के लिए टिकट देने का काम नहीं किया. पार्टी ने उन्हें टिकट देने का कभी संकेत नहीं दिया था. अचानक प्रत्याशी घोषित होने पर खुशी एवं आश्चर्य दोनों हुआ.

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे रांची, कहा गठबंधन में एक-दूसरे का साथ जरूरी

वहीं मौके पर उपस्थित केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे पहले दिन से ही कह रहे थे कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी देगी. कांग्रेस की नाराजगी पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. हमलोग लोग यानि UPA  साथ इन्टेक्ट है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via