PATRATU DAM

नए साल को लेकर मैथन डैम सज कर तैयार, भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं मैथन।

मैथन डैम में नए साल के अवसर में हाई स्पीड बोट का निरसा विधायक ने किया उद्दघाटन।

 

धनबाद:मैथन डेम स्थित बाबू घाट में नए स्पीड बोट का उद्घाटन सोमवार की सुबह निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान बाबू घाट के संचालकों द्वारा विधायक अरुप चटर्जी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उसके बाद सभी स्पीड वोट में सवार होकर मैथन के हसीन वादियों का लुफ्त उठाया। इस मौक पर विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की बाबू घाट के संचलको द्वारा नववर्ष के अवसर पर नया बोट लाकर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस नई स्पीड बोर्ड के आ जाने से लोगों को वोटिंग करने में काफी मजा आएगा।मौके पर काफी संख्या में पर्यटक एवं अन्य लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via