Videocapture 20201223 122541

मैथन डैम सजधज के तैयार सैलानियों का है इंतजार.

Team Drishti

धनबाद : कोयलांचल धनबाद मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर पर बसा झारखंड का कश्मीर कहे जाने वाले मैथन डैम, जो कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं खासकर दिसंबर और जनवरी माह में ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां घूमने एवं पिकनिक मनाने आते हैं।

Videocapture 20201223 122442

प्राकृतिक का अद्भुत नजारा मैथन डैम में देखने को मिलता है यह नौका विहार मिलेनियम पार्क एवं जिस ओर देखें पानी ही पानी, प्राकृतिक का ऐसा संयोग जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यों से सैलानी यहां आने को अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। दामोदर वैली कारपोरेशन नए साल आगमन को लेकर तैयारियां चरम पर कर रही है जो लगभग पूरी हो चुकी है।

Videocapture 20201223 122504

नौका विहार करने वाले पर्यटक को सेफ्टी बेल्ट दी जा रही है, मैथन डैम में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, और चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है।

Videocapture 20201223 122537

यहां का मिलेनियम पार्क जहां रंग-बिरंगे तरह-तरह के फूल लगाए गए हैं और बच्चों के लिए मनमोहक पार्क भी बनाए गए हैं लॉकडाउन के दौरान यहां सैलानी बहुत कम दिखे थे, लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मैथन डैम में अभी से ही काफी संख्या में सैलानी घूमने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via