20251103 084237

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ₹3,084 करोड़ की संपत्तियां अटैच

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। यह कार्रवाई 31 अक्टूबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ईडी के अनुसार, अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल स्थित अंबानी परिवार का आलीशान घर, दिल्ली स्थित रिलायंस सेंटर समेत देशभर के कई शहरों में फैली संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी ने बताया कि यह संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम सहित) और ईस्ट गोदावरी में स्थित हैं। इनमें दफ्तर, रिहायशी फ्लैट्स, वाणिज्यिक परिसरों और ज़मीन के बड़े भूखंड शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई उन वित्तीय लेन-देन की जांच का हिस्सा है, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग और फंड डायवर्जन के आरोप लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, ईडी आने वाले दिनों में रिलायंस ग्रुप से जुड़े प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है।

Share via
Send this to a friend