मौर्य एक्सप्रेस का अब जामताड़ा स्टेशन में भी ठहराव होगा ।
जामताड़ा कार्तिक
जामताड़ा रेलवे स्टेशन में गोरखपुर राँची मौर्या एक्सप्रेस का जामताड़ा में ठहराव एवं बोदमा रेलवे फ्लाईओवर का उदघाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, आसनसोल डी आर एम परमानंद शर्मा जामताड़ा रेलवे स्टेशन में मौजूद थे। सभी ने डमी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चलें कि जामताड़ा जिले के लोगों का वर्षों पुरानी माँग थी, मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन में हो जो आज पूरी हो गई।
क्या भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है ऊर्जा विभाग का विधुत कार्य प्रमंडल ? पांचवीं कड़ी
बोदमा फ्लाईओवर को ग्राफ़िक के माध्यम से दिखाया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जामताड़ा जिले के लोगों से कहा की दुमका सांसद सुनील सोरेन ने लोगों के असुविधा को देखते हुवे माँग किया कि मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन में दिया जाय जिसकी स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही एन एच 419 पर बोदमा रेलवे फ्लाईओवर को भी शुभारंभ किया गया।
बोकारो में छात्र की मौत , हत्या या आत्महत्या ?पुलिस जांच में जुटी
मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा की जामताड़ा जिले के लोगों की माँग थी मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव हो जिसकी स्वीकृति मिल गई और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दसहरा के बाद अन्य ट्रेनों की ठहराव भी जामताड़ा रेलवे स्टेशन में होगी।