Img 20210118 Wa0114

परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं पर विभागीय सचिव के साथ बैठक.

राँची : परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर आज झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स की एक बैठक विभागीय सचिव के. रवि कुमार के साथ विभागीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के दौरान राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृत लाॅकडाउन अवधि के व्यवसायिक बसों के टैक्स छूट को प्रभावी करने के साथ ही स्कूली बसों के टैक्स छूट पर वार्ता की गई। जिसपर विभागीय सचिव ने अवगत कराया कि व्यवसायिक बसों के टैक्स माफी की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है तथा जिन बस मालिकों ने उस अवधि में टैक्स जमा करा दिया है, उनका टैक्स समायोजित कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली बसों का स्कूल खुलने के एक दिन पूर्व तक का टैक्स भी माफ किया जायेगा। राज्य में केवल धनबाद में भारी मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की उपलब्धता के कारण व्यवसायिक वाहन के ड्राइवरों की कमी को देखते हुए उन्होंने अवगत कराया कि दुमका में यह प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हो चुका है, शीघ्र ही रांची में भी कार्यरत होगा।

Img 20210112 Wa0021

परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं पर चैंबर द्वारा विभागीय सचिव को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यतः केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा वाहनों के विभिन्न दस्तावेजों की वैद्यता 31 मार्च 2021 तक के निर्णय को झारखण्ड में प्रभावी बनाने, लोगों की कठिनाईयों को देखते हुए रांची में दो मोटरयान निरीक्षकों की पदस्थापना करने, पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु मोटर व्हिकल के प्रोफेशनल्स को अधिकृत करने, व्यवसायिक बसों के विवादित बकाया कर का भुगतान करने हेतु वनटाइम सेटलमेट स्कीम लागू करने, राजस्थान सरकार की तर्ज पर राज्य में निबंधित बस किसी भी जिला में मोटरयान निरीक्षक से दुरूस्ती प्रमाण पत्र हेतु अपने व्यवसायिक वाहनों का निरीक्षण की अनुमति देने, बसों के झारखण्ड से उत्तर प्रदेष आवागमन हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेष से पारस्परिक समझौता करने तथा केंद्र सरकार द्वारा मोटरवाहन अधिनियम में तय जुर्माना राशि की समीक्षा करने का सुझाव सम्मिलित है।

बैठक के दौरान चैंबर ने यह भी अवगत कराया कि दुमका एवं पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में अध्यक्ष व सचिव का पद रिक्त होने एवं कोल्हान परिवहन प्राधिकार में भी कार्य सुचारू नहीं होने के कारण व्यवसायिक वाहन मालिकों को कठिनाई हो रही है। इस दिशा में विभागीय कार्रवाई के साथ ही प्राधिकार की बैठक जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया गया। यह भी कहा गया कि राज्य गठन के पश्चात् राज्य में स्लीपर बसों का परिचालन अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रारंभ हुआ। उस समय स्लीपर बसों के कर का निर्धारण नहीं किया गया था तथा बसों का दुरूस्ती प्रमाण पत्र सीट की बैठान क्षमता की गणना के अनुसार मोटरयान निरीक्षक द्वारा किया गया था। अब हमारे राज्य में स्लीपर बस पर कर का निर्धारण (एक स्लीपर बस पर 2 सीट का टैक्स लिया जाना) किया गया है।

कर निर्धारण के पश्चात् अब स्लीपर बसें, स्लीपर बसों पर कर का भुगतान कर रही हैं किंतु इससे पहले कि सैकडों स्लीपर बसें या तो बैठान क्षमता के अनुसार टैक्स दे रही हैं या फिटनेस के अभाव में बंद खडी हैं जिससे व्यवसाय का भारी नुकसान हो रहा है और सरकार को करोडों रू0 राजस्व की हानि हो रही हैं। यह आग्रह किया गया कि राज्य के सभी स्लीपर बसों को नियमित रूप से कर निर्धारण करते हुए वैद्यता प्रदान की जाय, जिसपर विभागीय सचिव ने इन समस्याओं को समझते हुए कहा कि इन समस्याओं पर कार्रवाई चल रही है, शीघ्र ही विभाग द्वारा निर्णय लिये जायेंगे।

चैंबर उपाध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकार द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप की कंपनी व उसका दर निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य कंपनियां (कैट व एआईआर से मान्यता प्राप्त) उससे भी कम दरों पर रिफ्लेक्टिव टेप की बिक्री करने को ईच्छुक हैं। प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में किसी भी एक कंपनी का एकाधिकार नहीं हो, इस हेतु प्राधिकार द्वारा तय किये गये दर को रद्द करते हुए अन्य कंपनियों को भी प्रतिस्पर्धा का अवसर दिया जाय। विभागीय सचिव ने चैंबर द्वारा सुझाये गये समस्त बिंदुओं पर साकारात्मक रूख दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही। बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किषोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू तथा पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल उपस्थित थे।

नवनिर्मित निगम भवन के शुभारंभ होने पर चैंबर ने दी बधाई
रांची नगर निगम के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ होने पर आज झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने महापौर, उपमहापौर एवं नगर आयुक्त से मिलकर बधाई दी। चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि निगम के नये भवन का निर्माण भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। हम आशा करते हैं कि नया भवन नगर निगम के कार्य प्रणाली में भी बदलाव लायेगा और रांची की जनता निगम का सिर्फ नया भवन ही नहीं अपितु नया रूप भी देखेगी। मौके पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, कार्यकारिणी सदस्य वरूण जालान, आदित्य मल्होत्रा सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via