20210402 170257

मंत्री ने किया गढ़वा प्रखंड में 90 लाख की 20 योजनाओं का शिलान्यास.

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड में 90 लाख, पांच हजार रुपए की लागत से बनने वाली 20 योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधायक मद से बनने वाली पीसीसी, चौपाल एवं चबुतरा का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। गढ़वा वासियों का विकास का सपना अब पूरा होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कैसे किया जाता है इसका पूरे झारखंड के लिए वे उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। मंत्री ने कहा कि विधायक मद का पैसा जनता का पैसा है। इसे जनता के बीच उनके उपयोग के लिए खर्च किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी विधायक मद का आज एक भी काम दिखाई नहीं पड़ रहा है। परंतु अब प्रत्येक गांव में विधायक मद की राशि से किया गया विकास कार्य लंबे समय तक दिखाई पड़ेगा।

मंत्री ने कहा कि गढ़वा की जनता ने मुझे जो प्यार एवं स्नेह दिया है वे इसे कभी भुला नहीं सकते। जनता का जो कर्ज मेरे ऊपर है इसे हम क्षेत्र का विकास करके चुकता करने का प्रयास करेंगे। मंत्री ने कहा कि जनता सेवा एवं विकास कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए। पहले लोग विधायक निधि को अपने पॉकेट का पैसा समझते थे, परंतु अब ऐसा नहीं होगा। यह जनता का पैसा है जनता के लिए ही खर्च होगा।

मंत्री ने प्रखंड के प्रतापपुर, पिपरा, महुलिया, ओबरा, हूर, पिपरा खुर्द, सीदे खुर्द, दुबे मरहटिया, कल्याणपुर, बघौता, नवादा, करुआ कला, बेलचंपा, तिलदाग एवं करचा में पीसीसी पथ, कुशमाहा व परिहारा में चौपाल तथा हंसकेर व बीरबंधा में चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर धीरज दूबे, तनवीर आलम, मनोज ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via