ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का मंत्री ने किया शिलान्यास.
गढ़वा-गढ़वा जिले में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर हर नल का सपना हो रहा है साकार। स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की मेहनत ला रही है रंग जिले के अंतिम व्यक्ति के पायदान तक योजना को पहुचाने के लिए करोड़ो रूपये की लागत से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग की ओर से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का मंत्री ने किया शिलान्यास।
यह है गढ़वा जिला का अंतिम व्यक्ति यानी आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र रंका प्रखंड के तमगे कला पंचायत का जोलंगा गांव। आज इस गांव में दस करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रामीण पेयजलापूर्ति पाइप लाइन की आधारशिला रखने खुद सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर आ रहे है। यहां के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होने जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के आने से हमे बहुत खुशी मिल रही है हमलोग हमेशा दूषित पानी का सेवन किया करते थे लेकिन मंत्री जी की कृपा से हमे अब पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा।
विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जिले में अभी तीन सौ करोड़ की पाइप लाइन योजना चल रही है। वहीं यह योजना तीस वर्षों तक के लिए है। जिसमे पांच वर्षों तक विभाग इसको देखेगी। इस योजना से सात गांव के नौ हजार की आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी इसके लिए 1250 घरों तक कनेक्शन पहुँचाया जाएगा जो आगे चल कर 17 सौ घरों तक जाएगी। वहीं गांव के सफरदहा नाला से एक लाख 40 हजार की क्षमता वाले टंकी को भरा जाएगा जहां से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई घरों को दी जाएगी।
तमगे कला के जोलंगा गांव पहुँच कर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इस योजना की आधारशिला रखी। गांव पहुँचते ही ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ मंत्री जी का जहां स्वागत किया वहीं संखनाद के साथ मंत्री जी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर योजना का शिलान्यास किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहाकि हम आज यहां शिलान्यास करने आये है इंद्र भगवान भी खुश है इस योजना के बनने से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा।
गढ़वा, वी के पांडे